महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार से संबंधित कंपनियों पर आयकर विभाग के छापों ने महाराष्ट्र की राजनीति में सरगर्मी तेज कर दी। आयकर विभाग ने एक बयान जारी करके कहा है कि अजित पवार से संबंधित उनके परिवार के लोगों के पास से क़रीब 1050 करोड़ के ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी हाथ लगी है। आयकर विभाग ने पवार के रिश्तेदारों के 25 रिहायसी घरों, 15 दफ्तरों और ओबेरॉय होटल में परमानेंट तौर पर बुक रहने वाले दो सूट रूम पर छापेमारी की थी। आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग को चकमा देने के लिए व्यापारियों और मिडिलमैन का सहारा लिया जा रहा था। अजित पवार ने अपने रिश्तेदारों पर आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की पुष्टि की है।
अजित पवार से जुड़ी कंपनियों पर आईटी छापे; राजनीतिक बदले की कार्रवाई?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 2 Nov, 2021

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और उनके संबंधियों से जुड़ी कंपनियों पर आयकर विभाग ने छापे क्यों मारे? जानिए, आयकर विभाग को क्या मिला और अजित पवार ने इस पर क्या कहा।
इस कार्रवाई पर अजित पवार ने कहा कि आयकर विभाग को किसी भी कंपनी या निजी व्यक्ति पर छापेमारी करने का अधिकार है लेकिन उनकी बहनों के घर पर की गई छापेमारी पूरी तरह से राजनीतिक बदले की भावना से की गई कार्रवाई है।