कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स रैकेट मामले में मुंबई की एडिशनल मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने शुक्रवार को फिल्म सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है। एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में दर्ज हुए मामले में जमानत याचिका सेशन कोर्ट में सुनी जाती है। अब आर्यन खान के वकील मुंबई की सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करेंगे।