विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में बीजेपी की क़रारी हार के बाद नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पहली बार साथ-साथ दिखे, पर उनके बीच दुआ सलाम तक नहीं हुई। बातचीत या मिलना-जुलना नहीं हुआ।

दोनों नेता संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर एक ही जगह मौजूद थे। दोनों ने एक-दूसरे की ओर देखा भी, पर किसी ने दूसरे का हालचाल नहीं पूछा या नमस्ते नहीं की, उनके बीच कोई बातचीत नहीं हुई।

प्रधानमंत्री मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बातचीत करते हुए देखे गए। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और रामदास आठवले ने राहुल गाँधी को नमस्ते की और हालचाल पूछा।