कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में मंगलवार से बहस की शुरुआत होगी। यह अविश्वास प्रस्ताव मुख्य रूप से मणिपुर को लेकर केंद्रित है लेकिन इस दौरान विपक्ष अन्य मुद्दों को भी उठाएगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चूंकि जून में मणिपुर जाने वाले पहले नेता थे, तो बहुत मुमकिन है कि राहुल ही लोकसभा में बहस की शुरुआत करें। राहुल की सांसदी अभी सोमवार 7 अगस्त को ही बहाल हुई है।