केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह माना है कि ऑक्सीजन, कोरोना टीका और अस्पतालों में बिस्तरों की कमी है। इससे लोगों की जान बचाने में दिक्क़त हो रही है, पर सरकार कोशिश कर रही है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मानी ऑक्सीजन की कमी
- देश
- |
- 27 Apr, 2021
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह माना है कि ऑक्सीजन, कोरोना टीका और अस्पतालों में बिस्तरों की कमी है। इससे लोगों की जान बचाने में दिक्क़त हो रही है, पर सरकार कोशिश कर रही है।

सड़क परिवहन मंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने दावा किया है कि कोरोना टीके की कोई कमी नहीं है। और तो और, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी कर दिया है कि ऑक्सीजन की कमी की बात कहने वाले अस्पतालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तो यह भी कहा है कि कोरोना से जुड़ी नकारात्मक बातें करने वालों की जायदाद जब्त कर ली जाएगी।
यानी सत्तारूढ़ दल बीजेपी और उसके नेता किसी तरह की कोताही की बात से इनकार कर रहे हैं, ऐसे में सड़क परिवहन मंत्री ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी की कह कर सरकार के दावे को खोखला साबित कर दिया है।