सड़क यातायात को आसान बनाने के लिए वाहवाही बटोर चुके केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरूवार को संसद में बड़ा एलान किया है। गडकरी ने बुधवार को संसद में कहा है कि एक साल के अंदर देश भर में सारे टोल ख़त्म हो जाएंगे।
एक साल में हट जाएंगे टोल नाके, जीपीएस के जरिये कटेगा पैसा: गडकरी
- देश
- |
- 18 Mar, 2021
सड़क यातायात को आसान बनाने के लिए वाहवाही बटोर चुके केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरूवार को संसद में बड़ा एलान किया है।

उन्होंने कहा कि रोड पर कैमरे लगे होंगे, ये कैमरे जीपीएस के जरिये आपकी इमेज कैप्चर करेंगे, जहां से आप एंट्री करेंगे और जहां से निकलेंगे, उसमें लगने वाला टोल का किराया कट जाएगा। बीते साल दिसंबर में गडकरी ने टोल नाका मुक्त भारत बनाने का वादा किया था।