ब्रिटेन की हाई कोर्ट ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के द्वारा भारत में प्रत्यर्पण किए जाने के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है। अब यह माना जा रहा है कि नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता आसान हो गया है। पीएनबी में हुए 14 हज़ार करोड़ के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी देश छोड़कर भाग गए थे। बाद में नीरव मोदी लंदन चला गया।