पंजाब-हरियाणा के शंभू, खनौरी और रतनपुरा बॉर्डर पर बैठे हुए किसानों को शनिवार 31 अगस्त को 200 दिन हो गए। ओलंपियन विनेश फोगाट ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के एक कार्यक्रम में शनिवार को भाग लिया। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी की मांग को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन शनिवार को खनौरी और रतनपुरा में हुआ।
किसान नेताओं पर एनआईए छापे, इसके बावजूद विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पहुंचीं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पंजाब-हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर किसानों को बैठे हुए 200 दिन शनिवार 31 अगस्त को पूरे हो गए। हरियाणा सरकार और पुलिस ने किसानों को आगे बढ़ने से वहां रोका हुआ है। अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट शनिवार को शंभू बॉर्डर किसानों के मुद्दों का समर्थन करने पहुंचीं। इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए किसानों नेताओं पर छापे डाल रही है। किसान नेताओं का कहना है कि हरियाणा में चुनाव है, इसलिए सरकार डरी हुई है और वो हमें डराने के लिए एनआईए का इस्तेमाल कर रही है।
