भारत में आतंकवादी संगठन इसलामिक स्टेट तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है। यह अधिक चिंता की बात इसलिए है कि यह जम्मू-कश्मीर जैसे मुसलिम-बहुल राज्य या केरल जैसे मध्य-पूर्व के बहावी इसलाम की विचारधारा से प्रभावित जगहों तक सीमित नहीं है। इसलामिक स्टेट तमिलनाडु और कर्नाटक में तेज़ी से उभर रहा है और देश के लिए बहुत बड़ा ख़तरा बन सकता है।
एनआईए : भारत में तेज़ी से पैर पसार रहा है आईएस, मक़सद इसलामी राज्य की स्थापना
- देश
- |
- 14 Jul, 2020
एनआईए ने सोमवार को दाखिल चार्जशीट में कहा है कि इसलामिक स्टेट तेज़ी से भारत में पैर पसार रहा है और उसका मक़सद शरीआ से चलने वाले ख़िलाफ़ की स्थापना करना है।
