बीते मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आठ राज्यों के 76 स्थानों पर छापेमारी की थी इस छापेमारी के बाद  पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और गोल्डी बरार से जुड़े लोगों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गये लोगों में लकी खोखर उर्फ डेनिस शामिल है। लकी खोखर कनाडा स्थित आतंकवादी अर्श डल्ला का करीबी सहयोगी है। भटिंडा के रहने वाले लकी खोखर को मंगलवार को की गई छापेमारी में राजस्थान के श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया गया था।