राष्ट्रीय जाँच एजेंसी की विशेष अदालत समझौता एक्सप्रेस धमाका मामले में फ़ैसला गुरुवार को सुना सकती है। इसके पहले सोमवार को हरियाणा के पंचकूला में विशेष अदालत ने कहा था कि इस मामले पर फ़ैसला 14 मार्च को सुनाया जाएगा। साल 2007 में भारत से पाकिस्तान जा रही इस ट्रेन में हुए विस्फोट में 68 लोग मारे गए थे, जिनमें 10 भारतीय भी थे। मुख्य अभियुक्त स्वामी असीमानन्द फ़िलहाल ज़मानत पर हैं।
समझौता एक्सप्रेस धमाका मामले में असीमानन्द को होगी सज़ा? फ़ैसला आज
- देश
- |
- |
- 11 Mar, 2019
राष्ट्रीय जाँच एजेंसी की विशेष अदालत समझौता धमाके पर फ़ैसला गुरुवार को सुना सकती है। मुख्य अभियुक्त स्वामी असीमानन्द फ़िलहाल ज़मानत पर हैं।
