प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े ठिकानों पर कई राज्यों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)  ने मंगलवार को छापे मारे। पीएफआई के खिलाफ जिन राज्यों में कार्रवाई की गई है उनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, गोवा, पंजाब और मध्य प्रदेश  शामिल हैं। इन राज्यों में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई। पिछले साल सितंबर में केंद्र सरकार ने पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।