एनआईए ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख रुपए के इनाम का एलान किया है। एनआईए ने इनाम की घोषणा दाऊद इब्राहिम के बारे में सूचना देने और उसकी कोई नई तस्वीर जारी करने के बारे में की है। दाऊद के अलावा उसके सहयोगी छोटा शकील पर 20 लाख रुपए का जबकि अन्य आतंकियों अनीस इब्राहिम, जावेद चिकना और टाइगर मेमन पर 15 लाख रुपए के इनाम का एलान किया गया है।