नए संसद भवन को लेकर विवाद के बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन का उद्घाटन करने के उनके "संवैधानिक विशेषाधिकार" से वंचित करने के लिए केंद्र की आलोचना की। बहरहाल, 17 दलों ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने का फैसला भी किया है, जबकि विपक्ष की 19 पार्टियों ने बहिष्कार की घोषणा की है। कार्यक्रम के समर्थन में बीजेडी, टीडीपी, वाईएसआरपीसी आदि प्रमुख हैं। इनके अलावा एनडीए में शामिल छोटे-छोटे दल हैं।
नया संसद भवनः जयराम रमेश का हमला- यह एक शख्स का अहंकार है...
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाने को लेकर कांग्रेस का हमला जारी है। इस मामले को सबसे पहले राहुल गांधी ने उठाया। फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे आदिवासियों-दलितों के अपमान से जोड़ा और अब जयराम रमेश ने इसे पीएम मोदी का अहंकार बता दिया है।
