NEET परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों के बीच, बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किए गए चार लोगों ने परीक्षा से एक दिन पहले प्रश्नपत्र पाने की बात कबूल की है।
गिरफ्तार लोगों में अनुराग यादव, नीतीश कुमार, अमित आनंद और दानापुर नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर सिकंदर यादवेंदु शामिल हैं। इनके बयान महत्वपूर्ण हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उन सभी हाईकोर्ट में नीट को लेकर चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की वैकेशन बेंच पहले से ही इस मामले की सुनवाई कर रही है। 8 जुलाई से चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच में सुनवाई होगी।
NEET: बिहार में गिरफ्तार युवकों ने पेपर लीक की पुष्टि की, मंत्री-NTA 'झूठे' पड़े
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
नीट मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा को लेकर नए नए खुलासे रोजाना हो रहे हैं। अब जो खुलासा हुआ है, उसने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के उस दावे को झूठा कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि नीट पेपर लीक नहीं हुआ था। यह भी जानिए कि सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को नीट को लेकर क्या हुआः
