भीषण गर्मी के बीच मक्का में 645 हज यात्रियों की मौत हो गई है। न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि मारे गए लोगों में से 68 भारतीय नागरिक हैं। दो दिन पहले ख़बर आई थी कि गर्मी के बीच मक्का में 550 लोगों की मौत हुई, लेकिन तब यह ख़बर सामने नहीं आ पाई थी कि इसमें भारतीयों की संख्या कितनी थी।