मेडिकल एंट्रेंस नीट के खिलाफ देश में माहौल बनता जा रहा है। मोदी सरकार ने संसद के दोनों सदनों में इस पर शुक्रवार को बहस नहीं होने दी। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में पीएम मोदी को इस चर्चा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया लेकिन स्पीकर ने फौरन सदन को ही स्थगित कर दिया। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी खुलकर नीट को खत्म करने की मांग कर दी है। ममता से पहले डीएमके और एमके स्टालिन भी ऐसी ही मांग कर चुके हैं।