पूर्वोत्तर के राज्य असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजंस (एनआरसी) की फ़ाइनल सूची जारी होने के बाद बीजेपी के नेताओं ने दूसरे राज्यों में भी एनआरसी की माँग को उठाना शुरू कर दिया है। लेकिन क्या वे एनआरसी की बारीकियों, इसे क्यों शुरू किया गया, इस बारे में जानते हैं। यहां इस बात का भी उल्लेख करना ज़रूरी होगा कि असम में एनआरसी की अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद सबसे ज़्यादा फजीहत बीजेपी को ही उठानी पड़ी है क्योंकि उसके नेताओं ने ही इसे लेकर सवाल उठाए हैं।
एनआरसी को लेकर ख़ौफ़ का माहौल क्यों बना रहे हैं बीजेपी नेता?
- देश
- |
- 17 Sep, 2019
आख़िर क्यों बीजेपी के नेता देश भर में एनआरसी को लागू करने की मांग उठा रहे हैं। क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण है।
