जाने-माने फ़िल्म अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने कुछ दिन पहले एक वीडियो जारी किया। लेकिन इसमें जो उन्होंने कहा, उस पर चर्चा अब शुरू हुई है। शाह ने वीडियो में कहा था कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान का फिर से हुकूमत में आना दुनिया भर के लिए फिक्र का कारण है लेकिन हिंदुस्तानी मुसलमानों के कुछ तबक़ों का उन वहशियों की वापसी पर जश्न मनाना इससे कम ख़तरनाक नहीं है।
नसीरूद्दीन शाह को देशद्रोही बताने वाले अब उनकी तारीफ़ क्यों करने लगे?
- देश
- |
- 2 Sep, 2021
तालिबान को लेकर जारी किए गए वीडियो के बाद नसीरूद्दीन शाह आख़िर उन लोगों को अच्छे कैसे लगने लगे जो उन्हें देशद्रोही और पाकिस्तानी बताते थे।

उन्होंने आगे कहा था कि हर हिंदुस्तानी मुसलमान को अपने आप से यह सवाल पूछना चाहिए कि उसे अपने मजहब में सुधार और आधुनिकता चाहिए या पिछली सदियों के वहशीपन की मान्यताएं। शाह आगे कहते हैं कि हिंदुस्तानी इसलाम हमेशा दुनिया भर के इसलाम से अलग रहा है और ख़ुदा वो वक़्त न लाए कि हम उसे पहचान भी न पाएं।