जाने-माने फ़िल्म अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने कुछ दिन पहले एक वीडियो जारी किया। लेकिन इसमें जो उन्होंने कहा, उस पर चर्चा अब शुरू हुई है। शाह ने वीडियो में कहा था कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान का फिर से हुकूमत में आना दुनिया भर के लिए फिक्र का कारण है लेकिन हिंदुस्तानी मुसलमानों के कुछ तबक़ों का उन वहशियों की वापसी पर जश्न मनाना इससे कम ख़तरनाक नहीं है।