“
"चुनाव आते हैं, जाते हैं। जय-पराजय का खेल होता रहा है। कभी ये बैठैगा, कभी वो बैठेगा...लेकिन ये मौत का खेल लोकतंत्र में कभी नहीं चल सकता है।"
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
“
“दीदी के भाई लोग जो तरह-तरह की गड़बड़ियाँ करते रहते हैं, वे अगले छह महीने में सुधर जाएं, वर्ना उनके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे, पसलियाँ तोड़ दी जाएंगी और सिर फोड़ दिया जाएगा। हो सकता है आपको अस्पताल जाना पड़ जाए। यदि आपने ज़्यादा कुछ किया तो आपको श्मशान भी जाना पड़ सकता है।”
दिलीप घोष, अध्यक्ष, पश्चिम बंगाल बीजेपी
सुशासन पर ज़ोर
प्रधानमंत्री के भाषण के केंद्र में बिहार चुनाव था। ऐसे समय जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज पर गंभीर सवाल उठे हैं और ख़ुद को 'प्रधानमंत्री का हनुमान' बताने वाले चिराग पासवान तक ने उन्हें भ्रष्ट क़रार देते हुए जेल भेजने की धमकी दे दी, नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा में बीजेपी को मिली जीत की वजह 'सुशासन' बताया।बता दें कि 10 जनवरी को वोटों की गिनती में एनडीए ने 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में 125 सीटें जीत लीं। इसमें बीजेपी को 74 सीटें मिली हैं।
'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश'
ऐसे समय जब बीजेपी के कई लोग बिहार का मुख्यमंत्री बीजेपी से ही चुने जाने की बात करते हैं क्योंकि अधिक विधायक उसके हैं और कई लोगों के नाम के पोस्टर भी सोशल मीडिया पर चला दिए गए हैं, नरेंद्र मोदी इसे एक बार फिर खारिज कर दिया। उन्होंने एक बार फिर ज़ोर देकर कहा कि अगला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे।'सर्वांगीण विकास'
मोदी ने इस विकास की बात को ही आगे बढ़ाते हुए कहा, देश का विकास, "राज्य का विकास, आज सबसे बड़ी कसौटी है और आने वाले समय में भी यही चुनाव का आधार रहने वाला है। जो लोग ये नहीं समझ रहे, इस बार भी उनकी जगह-जगह जमानत जब्त हो गयी है।'''बीजेपी अकेली राष्ट्रीय पार्टी'
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि बीजेपी एक मात्र राष्ट्रीय सोच की पार्टी है, जो समाज के हर तबक़े, ख़ास कर, ग़रीब, पिछड़े और कमज़ोर वर्ग का ख्याल रखती है। उन्होंने कहा, ''आज देश, भारतीय जनता पार्टी पर जो स्नेह दिखा रहा है, एनडीए पर जो स्नेह दिखा रहा है उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि बीजेपी ने, एनडीए ने देश के विकास को, लोगों के विकास को अपना सर्वोपरि लक्ष्य बनाया हुआ है। हम हर वह काम करेंगे जो देश को आगे ले जाए। आज बीजेपी ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जिसमें गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, अपना प्रतिनिधित्व देखते हैं। आज बीजेपी ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जो समाज के हर वर्ग की आवश्यकताओं को समझती है, उनके लिए काम कर रही है।''प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बग़ैर ही उसके परिवारवाद पर चोट किया और कहा कि 21वीं सदी में कोई परिवारवादी पार्टी नहीं चल सकती। उन्होंने कहा, ''21वीं सदी का भारत, एक नए मिजाज का भारत है। न हमें आपदाएं रोक सकती हैं और न ही बड़ी-बड़ी चुनौतियां। मैं एक नए भारत के उदय को देख रहा हूं। एक ऐसा भारत, जो आत्मविश्वास से भरा हुआ है, जो अपने सामर्थ्य को पहचानता है, जो अपने लक्ष्यों के प्रति सचेत है। दुर्भाग्य से कश्मीर से कन्याकुमारी तक परिवारवादी पार्टियों का जाल लोकतंत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है। ये देश का युवा भली-भांति जानता है। परिवारों की पार्टियां या परिवारवादी पार्टियां, लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।''
अपनी राय बतायें