अमेरिका की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहाँ गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन से मुलाक़ात की।
मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से की मुलाक़ात, दोतरफा रिश्तों पर बात
- देश
- |
- 24 Sep, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के अलावा पाँच बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात तो की, पर इससे क्या हासिल हुआ?

यह मुलाक़ात इस मामले में अहम है कि क्वाड्रिलैटरल स्ट्रैटजिक डॉयलॉग यानी क्वैड की शिखर बैठक अमेरिका में अभी ही होनी है। क्वैड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा जापान और अमेरिका भी हैं।
यह बैठक दोतरफा रिश्तों के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। नरेंद्र मोदी और स्कॉट मॉरीसन ने ही इस साल की शुरुआत में इंडिया- ऑस्ट्रेलिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप पर दस्तख़त किए थे। यह क़रार वाणिज्य व उद्योग के लिहाज से अहम है। इसके तहत दोनों एक दूसरे को कई मामलों में रियायतें व छूट देने पर राजी हुए थे।