ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिल कर बने सैन्य समझौते ऑकस (ऑस्ट्रेलिया-यूके-यूएसए यानी एयूकेयूएस) में अमेरिका भारत को शामिल नहीं करेगा, यह तो पहले से तय था, गुरुवार को ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने इसका एलान कर स्थिति एकदम साफ कर दी।