ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिल कर बने सैन्य समझौते ऑकस (ऑस्ट्रेलिया-यूके-यूएसए यानी एयूकेयूएस) में अमेरिका भारत को शामिल नहीं करेगा, यह तो पहले से तय था, गुरुवार को ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने इसका एलान कर स्थिति एकदम साफ कर दी।
अमेरिका ने भारत को ऑकस से बाहर क्यों रखा?
- देश
- |
- |
- 24 Sep, 2021

चीन को दक्षिण चीन सागर में घेरने के लिए भारत का इस्तेमाल करने वाले अमेरिका ने ब्रिटेन व ऑस्ट्रेलिया से किए गए सैन्य संधि से बाहर भारत को रख कर अच्छा ही किया है। क्या है मामला?
कहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में कब क्या और कितना बोला जाए, यह बहुत ही अहम होता है। जेन साकी ने ऑकस में भारत को शामिल नहीं करने की बात ठीक उसी दिन कही, जिस दिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन से बात की और अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात की। इसके अगले ही दिन मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मिलना है।