बढ़ती महंगाई, आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं पर बेतहाशा जीएसटी, बिहार हाथ से निकल जाने, ईडी की मनमानी कार्रवाई जैसे तमाम आरोपों और विवादों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश में बरकरार है। 2024 के आम चुनाव में 53 फीसदी लोग उन्हें फिर से प्रधानमंत्री देखना चाहेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी तो मोदी के आसपास भी नहीं हैं। ये सारे दावे इंडिया टुडे और सी वोटर के एक सर्वे में किए गए हैं। इंडिया टुडे ने इसे द मूड ऑफ द नेशन पोल का अगस्त संस्करण बताया है।