किसको कितनी सीटें
इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन पोल के मुताबिक बिहार के घटनाक्रम ने एनडीए के सीटों की स्थिति बदल दी है। अगर लोकसभा चुनाव 1 अगस्त तक होते, तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 307 सीटें, यूपीए को 125 सीटें, जबकि अन्य को 111 सीटें मिल सकती थीं। लेकिन बिहार ने स्थिति बदल दी है। बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू के बाहर निकलने के बाद चुनाव होते हैं, तो एनडीए 286 सीटें जीतेगी, यूपीए 146 सीटें जबकि अन्य 111 सीटें जीत सकते हैं।
बीजेपी को किससे चुनौतीः सर्वे में यह पूछे जाने पर कि बीजेपी को चुनौती देने के लिए विपक्षी नेताओं में से कौन सबसे उपयुक्त है: 27 फीसदी ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिया। 20 फीसदी वोट के साथ टीएमसी चीफ ममता बनर्जी दूसरे नंबर पर हैं। सिर्फ 13 फीसदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिया। सर्वे के मुताबिक यहां यह तथ्य उल्लेखनीय है कि केजरीवाल की स्थिति इस मामले में लगातार सुधर रही है। इंडिया टुडे ट्रैकर के मुताबिक पहले के मुकाबले उन्होंने दोगुने वोट हासिल किए हैं।
कांग्रेस कहां खड़ी है
सर्वे के दौरान जवाब देने वालों में 40 फीसदी लोगों ने विपक्ष के रूप में कांग्रेस की भूमिका को 'अच्छा' बताया, जबकि 34 प्रतिशत ने इसे 'खराब' बताया। सर्वे से पता चला कि 23 फीसदी जवाब देने वालों ने राहुल गांधी को कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए सबसे उपयुक्त माना, जबकि 16 फीसदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को भूमिका के लिए समर्थन दिया।
सर्वे का विश्लेषण
हालांकि यह इंडिया टुडे का सर्वे है। लेकिन इसके कुछ तथ्यों पर गौर करने की जरूरत है। इसमें जरा भी संदेह नहीं है कि तमाम वजहों से नरेंद्र मोदी इस सर्वे में 53 फीसदी वोट पाकर अभी भी शीर्ष पर बने हुए हैं। लेकिन इसी सर्वे में यह भी कहा गया विपक्ष की भूमिका के लिए कांग्रेस को 40 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। 34 फीसदी लोगों ने नापसंद किया है। मोदी की व्यक्तिगत लोकप्रियता को एक तरफ रखते हुए अगर कांग्रेस की तुलना बीजेपी से की जाए तो कांग्रेस ठीक हालत में लग रही है।
अपनी राय बतायें