प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इज़राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की मंगलवार को फोन पर बातचीत हुई। इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच पीएम मोदी ने कहा कि भारत आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत इज़राइल के साथ खड़ा है।
भारत के लोग इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं: पीएम मोदी
- देश
- |
- 10 Oct, 2023
इज़राइल-हमास युद्ध को लेकर लगातार आ रही मौत की रिपोर्टों के बीच इज़राइल के पीएम ने भारत के प्रधानमंत्री से फोन पर बात की। जानिए, पीएम मोदी ने क्या कहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'नेतन्याहू से फोन पर बात हुई। उन्होंने मौजूदा स्थिति पर अपडेट जानकारी दी। भारत के लोग इस कठिन समय में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों और उसकी गतिविधियों की मज़बूती से और साफ़ तौर पर निंदा करता है।'