नगालैंड सरकार ने आर्म्ड फ़ोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट, 1956, (अफ़्सपा) को रद्द करने की माँग केंद्र सरकार से करने का फ़ैसला किया है। कैबिनेट की एक आपातकालीन बैठक में यह निर्णय लिया गया है और अब केंद्र सरकार को इसके लिए औपचारिक चिट्ठी लिख कर भेजना बचा है।
नगालैंड कैबिनेट : केंद्र अफ़्सपा रद्द करे, हॉर्नबिल फ़ेस्टिवल बीच में ख़त्म
- देश
- |
- 7 Dec, 2021
नगालैंड सरकार ने क्यों कहा है कि अफ़्सपा को रद्द कर दिया जाए, हॉर्नबिल फेस्टिवल को भी बीच में क्यों रद्द कर दिया गया है?

इसके साथ ही राज्य सरकार ने पूर्वोत्तर का सालाना सांस्कृतिक उत्सव हॉर्नबिल फ़ेस्टिवल बीच में ही ख़त्म कर दिया है। छह दिनों तक चलने वाले उत्सव का यह चौथा दिन था।
इसके पहले नगालैंड के छह कबीलों के संगठन ने फेस्टिवल का बॉयकॉट करने का एलान किया था।