अरबपति नादिर गोदरेज ने कहा है कि हमें 'देश को बाँटना बंद करना चाहिए'। उन्होंने इस दिशा में कुछ करने के लिए सरकार और इसके साथ ही उद्योग जगत से और अधिक करने का आग्रह किया है। गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी नादिर गोदरेज की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब आरोप लगते रहे हैं कि देश में नफ़रत का माहौल बनाया जा रहा है और देश को बांटने की कोशिश हो रही है।
देश को बाँटना बंद करें: गोदरेज चेयरमैन
- देश
- |
- 5 Sep, 2022
गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन नादिर गोदरेज ने अभिव्यक्ति की आज़ादी, नफ़रत जैसे वैसे मामलों पर प्रतिक्रिया दी है जिसपर आम तौर पर उद्योगपति बोलने से बचते रहे हैं। जानिए उन्होंने क्या कहा।

गोदरेज की यह टिप्पणी इस सप्ताह की शुरुआत में एक किताब के विमोचन के मौक़े पर आई है। उन्होंने पीटीआई से कहा, 'हम आर्थिक मोर्चे पर अच्छा कर रहे हैं और कल्याणकारी उपाय भी कर रहे हैं। लेकिन देश को एक करने के प्रयास किए जाने चाहिए।' उन्होंने कहा कि वह और अधिक अभिव्यक्ति की आज़ादी देखना चाहेंगे जहां राज्य के ताक़तवर हाथ नहीं पहुंच पाएँ और विरोध करने वाली आवाजों को कुचल न दें।'