अरबपति नादिर गोदरेज ने कहा है कि हमें 'देश को बाँटना बंद करना चाहिए'। उन्होंने इस दिशा में कुछ करने के लिए सरकार और इसके साथ ही उद्योग जगत से और अधिक करने का आग्रह किया है। गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी नादिर गोदरेज की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब आरोप लगते रहे हैं कि देश में नफ़रत का माहौल बनाया जा रहा है और देश को बांटने की कोशिश हो रही है।