कोरोना वायरस एक अबूझ पहेली बना हुआ है। दुनिया भर के वैज्ञानिक इस रहस्य की पड़ताल में लगे हुये हैं कि कोरोना कैसे पैदा हुआ? कहाँ से आया और क्यों आया? वैज्ञानिकों की पड़ताल में इस बात पर चर्चा गर्म है कि क्या हज़ार सालों में कभीृ-कभी कोरोना जैसे किसी वायरस का जन्म होता है? क्या चमगादड़ों से यह इंसानों में आया?