प्रचंड बहुमत से लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को (आज) दोबारा शपथ लेंगे। चुनाव नतीजे आने के बाद हुई एनडीए की पहली संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास' के अपने पुराने नारे में 'सबका विश्वास' जोड़ते हुए यह यक़ीन दिलाया था कि बीजेपी देश के 20 करोड़ अल्पसंख्यकों का विश्वास जीतने की पूरी कोशिश करेगी। इसके बाद से ही मुसलिम समाज के साथ-साथ देश और दुनिया भी इस बात के कयास लगा रही है कि मोदी मंत्रिमंडल में आख़िर कितने मुसलिम मंत्री होंगे। जिस समुदाय का विश्वास जीतने का दावा नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, अपने मंत्रिमंडल में वह उस समाज से कितने लोगों को और क्या ज़िम्मेदारी देते हैं, यह देखने वाली बात होगी।
कितने मुसलिम मंत्री होंगे मोदी मंत्रिमंडल में?
- देश
- |
- |
- 30 May, 2019

मुसलिम समाज के साथ-साथ देश भर में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में आख़िर कितने मुसलिम मंत्री होंगे।