एक अमरीकी दार्शनिक ने कहा है कि अगर आप कोई काम ठीक उसी तरह करते हैं जैसे कि आपसे पहले लोगों ने किया है तो यक़ीन जानिए आपको उसके नतीजे ठीक वैसे ही मिलेंगे जैसे आप से पहले लोगों को मिले हैं। यह बात तीन तलाक़ विधेयक को लेकर बिल्कुल सही बैठती है। प्रचंड बहुमत पाकर देश में दोबारा बनी मोदी सरकार इस विधेयक को ठीक उसी तरह पास कराना चाहती है जैसे कि उसने अपने पहले कार्यकाल में पास कराने की कोशिश की थी। तब सरकार ने यह विधेयक लोकसभा में तो पास करा दिया था लेकिन कई बार कोशिश करने के बावजूद राज्यसभा में वह इसे पास नहीं करा पाई थी।
तीन तलाक़ पर मोदी सरकार के रवैये से मुसलिम समाज में बेचैनी
- देश
- |
- |
- 16 Jun, 2019

मोदी मंत्रिमंडल ने तीन तलाक़ विधेयक को संशोधित रूप में मंजूरी देकर संसद में पास कराने का मन बना लिया है। वहीं, कांग्रेस ने इसके विरोध का ऐलान कर दिया है।