मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी यूएस सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को दे दी। भारत लंबे समय से पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था। वो मुंबई आतंकवादी हमलों में वांछित है। राणा ने भारत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन यूएस सुप्रीम कोर्ट ने 21 जनवरी को उसकी याचिका खारिज कर दी।