प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना के कारण माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत ऐसे बच्चों की दैनिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 4,000 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे।
कोरोना से माता-पिता खोने वाले बच्चों को हर माह मिलेंगे 4 हज़ार रुपये
- देश
- |
- |
- 30 May, 2022
जानिए, कोरोना वायरस की वजह से माता-पिता दोनों को खोने वाले बच्चों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने क्या घोषणा की है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर किसी को प्रोफ़ेशनल कोर्स और उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण की ज़रूरत होगी तो उसमें भी पीएम केयर्स मदद करेगा। इसके अलावा 18 से 23 वर्ष की आयु के लोगों को वजीफा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में आठ साल पूरे करने को लेकर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल जाने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति हस्तांतरित की गई। इसके साथ ही बच्चों के लिए पीएम केयर्स की पासबुक और आयुष्मान भारत के तहत एक स्वास्थ्य कार्ड भी दिया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं।