कथित गोरक्षक मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर इंडिया टुडे को बताया कि हरियाणा पुलिस उसे जल्द ही राजस्थान पुलिस को सौंप देगी। इंडिया टुडे ने एक सीसीटीवी वीडियो एक्सेस किया है, जिसमें मोनू मानेसर हरियाणा पुलिस के सादे कपड़ों वाले पुलिसकर्मियों से घिरा हुआ है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में उसे हिरासत में लेना बताया गया है।