संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि लिंचिंग में शामिल लोग हिंदुत्व के विरोधी हैं और जो ये कहें कि मुसलमान इस देश में नहीं रह सकते, वे हिंदू नहीं हो सकते। भागवत ने यह बयान रविवार को दिया और उनके इस बयान को हिंदू-मुसलमानों के बीच में नफ़रत फैलाने वाले लोगों के लिए कड़े संदेश के रूप में देखा गया।
मोहन भागवत जी, सूरज पाल अमू जैसों पर कब होगी कार्रवाई?
- देश
- |
- 12 Jul, 2021
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि लिंचिंग में शामिल लोग हिंदुत्व के विरोधी हैं और जो ये कहें कि मुसलमान इस देश में नहीं रह सकते, वे हिंदू नहीं हो सकते।

लेकिन रविवार को ही हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ता सूरज पाल अमू ने एक बार फिर मुसलमानों के ख़िलाफ़ वाहियात और अनाप-शनाप बयान दे दिया।
गुड़गांव के पटौदी में हुई महापंचायत में अमू ने बिना मुसलिम समुदाय का नाम लिए कहा, “इन हरामजादों को इस देश से निकालो, ऐसा प्रस्ताव पास होना चाहिए। इन लोगों के जो पार्क पटौदी में बन रहे हैं, उनके पत्थर उखाड़ दो और इन लोगों को मकान और दुकान किराये पर मत दो।” यह महांपचायत धर्म परिवर्तन के मामलों, कथित लव जिहाद और जनसंख्या नियंत्रण पर क़ानून बनाने की मांग को लेकर बुलाई गई थी।