कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे दुनिया भर के लोगों को बस वैक्सीन आने का इंतजार है। भारत में भी लोग टीवी चैनलों, अख़बारों और न्यूज़ वेबसाइट्स पर यही ख़बर सबसे पहले ढूंढते हैं कि वैक्सीन को लेकर क्या अपडेट है। हाल में यूरोप के बाद भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ने के बाद एक बार फिर कोरोना का ख़ौफ़ बढ़ा है और कई शहरों में कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाना पड़ा है। लेकिन दूसरी ओर, एक प्रभावी वैक्सीन इजाद करने के लिए वैज्ञानिक दिन-रात जुटे हैं।
मोदी ने किया तीन शहरों का दौरा, वैक्सीन की तैयारियों का लिया जायजा
- देश
- |
- 6 Dec, 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे दुनिया भर के लोगों को बस वैक्सीन आने का इंतजार है।

वैक्सीन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अहमदाबाद के जाइडस बायोटेक पार्क, हैदराबाद की भारत बायोटेक और पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट के दौरे पर रहे। मोदी ने इस दौरान कई वैज्ञानिकों से मुलाक़ात की और वैक्सीन को लेकर क्या तैयारियां हैं, इस बारे में जाना।