जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया है कि पुलवामा आतंकी घटना पर प्रधानमंत्री ने उन्हें "तुम अभी चुप रहो" कहकर चुप करा दिया था। यह बात पीएम मोदी ने तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक से तब कही, जब उन्होंने पुलवामा हमले में केंद्रीय एजेंसियों की लापरवाही के बारे में एक रिपोर्ट भेजी थी। सत्यपाल मलिक ने यह बात प्रसिद्ध पत्रकार करण थापर को दिए गए इंटरव्यू में कही। इस इंटरव्यू को द वायर पोर्टल पर देखा जा सकता है। इंटरव्यू प्रकाशित होने के बाद द टेलीग्राफ ने इस मुद्दे पर पीएमओ का पक्ष जानने के लिए संपर्क किया लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं दिया गया।