समाजवादी पार्टी ने राहुल गांधी पर 'बालक बुद्धि' वाले तंज के लिए प्रधानमंत्री पर पलटवार किया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि "ये सब बातें इसलिए कही जा रही हैं ताकि कोई नीट पर सवाल न पूछे। जो लोग बालक बुद्धि कह रहे हैं वे कुद बालक हैं क्योंकि जब लोगों ने किसी को चुन लिया है तो ऐसी टिप्पणियां नहीं की जानी चाहिए। सरकार में ऐसे बालक हैं जो अभी भी सक्षम नहीं हैं देश की समस्याओं को समझने के लिए।" अखिलेश ने कहा - पीएम के भाषण में किस बात का जिक्र होना चाहिए था...किसानों की आय दोगुनी करने पर सरकार का कोई स्पष्ट रुख नहीं है।
'बालक बुद्धि' कहने वाले खुद 'बालक'...राहुल का तीर निशाने पर लगाः विपक्ष
- देश
- |
- |
- 29 Mar, 2025
विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी के दो घंटे लंबे लोकसभा भाषण की आलोचना की और तथ्यहीन होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के भाषण से चीन, जम्मू आतंकी हमले और किसानों की आय दोगुनी करने जैसे प्रमुख मुद्दे गायब थे। जानिए किसने मोदी के लिए क्या कहाः
