चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
जीत
मुंबई के एक कॉलेज ने पहले हिजाब पर प्रतिबंध लगाया। इसके ख़िलाफ़ छात्राओं ने अपील की तो हाईकोर्ट ने प्रतिबंध को हटाने से इनकार कर दिया और याचिका ख़ारिज कर दी। अब कॉलेज ने नया ड्रेस कोड ही लागू कर दिया और फटी हुई जींस, टी-शर्ट, 'खुले कपड़े' और जर्सी पहनने पर रोक लगा दी गई है।
यह मामला मुंबई के चेंबूर के आचार्य मराठे कॉलेज का है। कॉलेज ने यह नया ड्रेस कोड तब लागू किया है जब कुछ दिन पहले ही बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा हिजाब पहनने पर संस्थान के प्रतिबंध को चुनौती देने वाली छात्राओं की याचिका को खारिज कर दिया गया।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने पिछले हफ़्ते बुधवार को उस कॉलेज में हिजाब पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ दायर याचिका पर सुनवाई की थी। यह नौ छात्राओं द्वारा याचिका दायर की गई थी। इसमें मुंबई के एक कॉलेज के अधिकारियों द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड को चुनौती दी गई थी। ड्रेस कोड वाले कॉलेज के निर्देश में कहा गया था कि छात्राओं को परिसर में हिजाब, नकाब, बुर्का, स्टोल, टोपी आदि पहनने से प्रतिबंधित किया जाता है।
पिछले सप्ताह सुनवाई के दौरान कॉलेज ने कहा था कि इन चीजों पर प्रतिबंध लगाने का उद्देश्य धार्मिक प्रतीकों के प्रदर्शन से बचना है। हालाँकि इसने उन धार्मिक प्रतीकों को इजाजत दी थी जिसे धर्म के मौलिक अधिकार का हिस्सा माना जाता है। जैसा कि सिखों के लिए पगड़ी के साथ है।
याचिकाकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता अल्ताफ ख़ान ने इस मामले को जूनियर कॉलेजों में हिजाब प्रतिबंध पर कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले से अलग करते हुए कहा था कि यह मामला वरिष्ठ कॉलेज के छात्रों से संबंधित है, जिनके पास ड्रेस कोड है, लेकिन यूनिफॉर्म नहीं है। खान ने तर्क दिया कि बिना किसी कानूनी अधिकार के व्हाट्सएप के माध्यम से ड्रेस कोड लागू किया गया था, जो कि कर्नाटक के मामले से अलग था, जहां पहले से मौजूद यूनिफॉर्म नीति लागू की गई थी।
बता दें कि कर्नाटक में पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसको अदालत में चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट ने हिजाब मामले पर अपना फैसला सुनाया और कहा था कि हिजाब धार्मिक लिहाज से अनिवार्य नहीं है इसीलिए शैक्षणिक संस्थानों में इसे नहीं पहना जा सकता। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की उस अपील को खारिज कर दिया था जिसमें हिजाब को महिलाओं का मौलिक अधिकार बताया गया था।
बहरहाल, कई छात्रों की आपत्ति के बीच मुंबई के कॉलेज में नया ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है।
द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सोमवार को जींस और टी-शर्ट पहनने वाली छात्राओं को कॉलेज परिसर में प्रवेश से वंचित कर दिया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. विद्यागौरी लेले ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि छात्रों को एडमिशन के समय ही ड्रेस कोड के बारे में बता दिया गया था और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे अब इस बारे में चिंता क्यों जता रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'साल के 365 दिनों में से छात्रों को मुश्किल से 120-130 दिन ही कॉलेज में रहना पड़ता है। इन दिनों ड्रेस कोड का पालन करने में उन्हें क्या परेशानी होनी चाहिए?'
द इंडियन एक्सप्रेस द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, 27 जून को कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. विद्यागौरी लेले द्वारा हस्ताक्षरित 'ड्रेस कोड और अन्य नियम' शीर्षक वाले एक कॉलेज नोटिस में कहा गया है:
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें