मुंबई के एक कॉलेज ने पहले हिजाब पर प्रतिबंध लगाया। इसके ख़िलाफ़ छात्राओं ने अपील की तो हाईकोर्ट ने प्रतिबंध को हटाने से इनकार कर दिया और याचिका ख़ारिज कर दी। अब कॉलेज ने नया ड्रेस कोड ही लागू कर दिया और फटी हुई जींस, टी-शर्ट, 'खुले कपड़े' और जर्सी पहनने पर रोक लगा दी गई है।
मुंबई के कॉलेज ने हिजाब के बाद अब फटी जींस, टी-शर्ट पर प्रतिबंध लगाया
- महाराष्ट्र
- |
- 3 Jul, 2024
मुंबई के एक कॉलेज में छात्रों के लिए ड्रेस कोड में ही आने को कहा गया है। जानिए, आख़िर कैसे हिजाब पर प्रतिबंध से शुरू हुआ यह मामला फटी जिंस, टी-शर्ट तक पहुँच गया।

यह मामला मुंबई के चेंबूर के आचार्य मराठे कॉलेज का है। कॉलेज ने यह नया ड्रेस कोड तब लागू किया है जब कुछ दिन पहले ही बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा हिजाब पहनने पर संस्थान के प्रतिबंध को चुनौती देने वाली छात्राओं की याचिका को खारिज कर दिया गया।