भारत नेपाल सीमा पर तनाव है। स्वतंत्रता के बाद शायद पहली बार ऐसा हो रहा है। नेपाल की संसद ने संविधान संशोधन कर एक नक्शा पारित कर दिया, जिसमें भारत के कुछ क्षेत्र शामिल कर लिए गए। नेपाल की सीमा से सटे बिहार की सीमा पर नेपाल आर्मी की कथित फ़ायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और चीन की सीमा पर तनातनी है और कोरोना काल में सैन्य टकराव नागरिकों की चिंता बढ़ा रहा है।