जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में फ़ीस बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ चल रहे आन्दोलन पर सरकार का रवैया क्या सख़्त हो रहा है? क्या सरकार अब समस्या का निपटारा करने के बजाय दबाव डाल कर आन्दोलन ख़त्म करवाने की रणनीति पर काम कर रही है? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सोमवार को इसके संकेत दे दिए।