केंद्र सरकार ने कवि कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने की घोषणा की है। वो अब सीआरपीएफ जवानों के घेरे में रहेंगे। पंजाब चुनाव के दौरान कथित खालिस्तानी आतंकियों  का संबंध आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल से जोड़ने की वजह से कुमार विश्वास की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गई। समझा जाता है कि खतरा बढ़ने पर यह सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया गया है।