जिस आरोग्य सेतु ऐप पर डाटा की सुरक्षा और निजता के अधिकार के उल्लंघन को लेकर सवाल उठाए जाते रहे हैं, अब उसके बारे में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। आरोग्य सेतु को किसने बनाया, उसके बारे में उससे जुड़ी सरकारी संस्था और मंत्रालय को ही जानकारी नहीं है। आरोग्य सेतु वेबसाइट पर ही लिखा है कि इसे नेशनल इन्फ़ॉर्मेटिक्स सेंटर और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने विकसित किया है लेकिन दोनों ने ही इसकी जानकारी होने से इनकार किया है कि उस ऐप को किसने बनाया है। आरटीआई से जानकारी माँगी गई थी इसलिए अब केंद्रीय सूचना आयोग ने 'ढुलमुल जवाब' देने के लिए सरकार को नोटिस जारी कर पूछा है कि आरोग्य सेतु ऐप को किसने बनाया है।