दिल्ली का चुनाव आम आदमी पार्टी (आप) ने जीता है लेकिन उसे बधाई देने को लेकर धमाके लगातार कांग्रेस के अंदर हो रहे हैं। ये ऐसे धमाके हैं जिन्हें लेकर पार्टी की ख़ूब छीछालेदार हो रही है। मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने केजरीवाल सरकार के कामकाज की तारीफ की तो पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली की राजनीति करने वाले अजय माकन ने उनसे कहा है कि वह पार्टी छोड़ सकते हैं।