दिल्ली का चुनाव आम आदमी पार्टी (आप) ने जीता है लेकिन उसे बधाई देने को लेकर धमाके लगातार कांग्रेस के अंदर हो रहे हैं। ये ऐसे धमाके हैं जिन्हें लेकर पार्टी की ख़ूब छीछालेदार हो रही है। मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने केजरीवाल सरकार के कामकाज की तारीफ की तो पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली की राजनीति करने वाले अजय माकन ने उनसे कहा है कि वह पार्टी छोड़ सकते हैं।
मिलिंद देवड़ा ने की केजरीवाल सरकार की तारीफ़, माकन बोले - पार्टी छोड़ दो भाई
- देश
- |
- 17 Feb, 2020
दिल्ली का चुनाव आम आदमी पार्टी (आप) ने जीता है लेकिन उसे बधाई देने को लेकर धमाके लगातार कांग्रेस के अंदर हो रहे हैं।

देवड़ा ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं आपके सामने एक अच्छा लेकिन ऐसा फ़ैक्ट पेश कर रहा हूं, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान अपने राजस्व को दोगुना कर दिया है और यह बढ़कर 60 हज़ार करोड़ रुपये हो गया है। दिल्ली भारत का आर्थिक रूप से सबसे मजबूत राज्य बन गया है।’ लेकिन दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन को देवड़ा द्वारा केजरीवाल सरकार की तारीफ़ करना पसंद नहीं आया। माकन ने ट्विटर पर उन्हें जवाब देते हुए कहा कि भाई अगर आप पार्टी छोड़ना चाहते हैं तो छोड़ सकते हैं और उसके बाद वह आधे-अधूरे तथ्यों के साथ सामने आएं।