बीजेपी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद जैसी संस्थाएं भले ही पूरे देश में यह नैरेटिव तैयार कर रही हों को हिन्दू धर्म ख़तरे में है, केंद्र सरकार ने इससे इनकार किया है।
केंद्र सरकार : हिन्दू धर्म के ख़तरे में होने की बात काल्पनिक, कोई सबूत नहीं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आरटीआई आवेदन के जवाब में कहा है कि हिन्दू धर्म के खतरे में होने का कोई सबूत नहीं है। अब आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद, बीजेपी का क्या रुख होगा?

केंद्र सरकार ने हिन्दू धर्म को ख़तरे में होने की आशंका को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह काल्पनिक है, सच्चाई से इसका कोई वास्ता नहीं है और उसे ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिसके आधार पर हिन्दू धर्म को खतरे में होने की बात कही जाए।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नागपुर के सामाजिक कार्यकर्ता मोहनीश जबलपुरे के एक आरटीआई सवाल के जबाव में यह कहा है। जबलपुरे ने गृह मंत्रालय से इसके सबूत माँगे थे कि हिन्दू धर्म ख़तरे में है।