पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिवसेना नेता अनंत गीते ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार पर निशाना साधा है। अनंत गीते ने रायगढ़ में एक कार्यक्रम में कहा है कि शरद पवार ने कांग्रेस की पीठ में खंजर घोंपकर अपनी पार्टी बनाई थी, इसलिए शरद पवार शिवसैनिकों के गुरु नहीं हो सकते। अनंत गीते के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मच गई है। एनसीपी ने गीते के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि गीते चुनाव हार गए हैं और उनका अस्तित्व ख़तरे में है इसलिए वह ऐसा बयान दे रहे हैं।
शरद पवार ने कांग्रेस की पीठ में खंजर घोंपा था: शिवसेना नेता अनंत गीते
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 21 Sep, 2021

शिवसेना नेता अनंत गीते ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के ख़िलाफ़ एक बयान देकर सनसनी फैला दी। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि शरद पवार ने कांग्रेस की पीठ में खंजर घोंप दिया था इसलिए उनपर विश्वास नहीं किया जा सकता है।
अनंत गीते रायगढ़ में ज़िला परिषद चुनाव के प्रचार में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, तभी अनंत गीते ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर जुबानी हमला किया। गीते ने कहा कि महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन में चलने वाली सरकार सिर्फ़ एक समझौता है। अनंत गीते ने कहा कि लोग चाहे शरद पवार की कितनी भी तारीफ़ क्यों ना करें लेकिन हमारे गुरु सिर्फ़ दिवंगत बाला साहेब ठाकरे हैं।