मानहानि का मुक़दमा झेल रही फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने जावेद अख़्तर के ख़िलाफ़ मुंबई के अंधेरी की एक अदालत में काउंटर केस की शिकायत दर्ज करायी है। कंगना ने उन पर एक्सटॉर्शन यानी अवैध वसूली और आपराधिक साज़िश रचने जैसे आरोप लगाए हैं। कंगना ने जावेद अख्तर पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। इसके साथ ही कंगना ने केस ट्रांसफर करने के लिए भी कोर्ट में याचिका दायर की है जिस पर 15 नवंबर को सुनवाई होगी। इससे पहले कई समन भेजने के बाद फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आख़िरकार सोमवार को अंधेरी की अदालत में पेश हुईं।