मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा वाला नतीजा आया है। त्रिपुरा में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली बीजेपी मेघालय में वह बढ़िया नहीं कर पाई। हालाँकि इस बार उसकी सीटें पिछले चुनाव से ज़्यादा आई हैं। विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी राज्य में अपने दम पर सरकार बनाने की बात कह रही थी। लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ बयां कर रहे हैं कि मेघालय में पीएम मोदी का जादू नहीं चल पाया। चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने पुराने साथी एनपीपी से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया था। नगालैंड में बीजेपी ने गठबंधन के साथ बेहतर प्रदर्शन किया और वह सरकार बनाने जा रही है।