जिस राफेल सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों ने एक समय देश की राजनीति में भूचाल ला दिया था उसको लेकर फ्रांसीसी मीडिया वेबसाइट मीडियापार्ट ने एक और चौंकाने वाला दावा किया है। इसने रिपोर्ट में कहा है कि बिचौलिए को बड़ी रक़म चुकाए जाने के दस्तावेज़ उपलब्ध होने के बावजूद सीबीआई ने मामले में जाँच नहीं की।
राफेल- सीबीआई ने कथित घूस के दस्तावेजों की जाँच नहीं की: मीडियापार्ट रिपोर्ट
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
जिस फ्रांसीसी मीडिया वेबसाइट मीडियापार्ट की रिपोर्ट के आधार पर राफ़ेल सौदे में फ्रांस में न्यायिक जाँच शुरू हुई है, उसने अब भारत में सीबीआई द्वारा जाँच नहीं किए जाने पर विस्फोटक रिपोर्ट दी है। जानिए इसने क्या दावा किया।

मीडियापार्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रांसीसी विमान निर्माता दसॉ ने भारत को 36 राफेल लड़ाकू विमानों की बिक्री सुरक्षित करने में मदद करने के लिए एक बिचौलिए को कम से कम 7.5 मिलियन यूरो यानी क़रीब 65 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इसने कहा है कि भारतीय एजेंसियाँ दस्तावेजों की उपलब्धता के बावजूद इसकी जाँच करने में विफल रहीं।