भारत में किसानों के प्रदर्शन पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान से क्या अब दोनों देशों के बीच संबंध ख़राब हो जाएँगे? कम से कम भारत ने तो ऐसी ही चेतावनी दी है। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 'ऐसी कार्रवाई संबंधों को बेहद नुक़सान पहुँचाएँगी'।
किसान प्रदर्शन पर ट्रूडो बोले तो भारत खफा; संबंध बिगड़ेगा?
- देश
- |
- 4 Dec, 2020
भारत में किसानों के प्रदर्शन पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान से क्या अब दोनों देशों के बीच संबंध ख़राब हो जाएँगे? भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 'ऐसी कार्रवाई संबंधों को बेहद नुक़सान पहुँचाएँगी'।

भारत में किसानों के प्रदर्शन पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बोलने के क़रीब 4 दिन बाद भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया है। इसके साथ ही औपचारिक तौर पर भारत ने ट्रूडो के बयान की निंदा की है। इसके अलावा भारत ने कनाडा के दूसरे सांसदों द्वारा किसानों के प्रदर्शन पर भी बोलने पर आपत्ति की है।