भारत ने गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस सदस्य इल्हान उमर की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके की यात्रा की निंदा की है। भारत विरोधी रुख के लिए जानी जाने वाली इल्हान पाकिस्तान के चार दिवसीय दौरे पर पहुँची हैं। उन्होंने पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ से मुलाक़ात की है। इल्हान ने उस पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से भी मुलाक़ात की जिन्होंने अमेरिका पर उनकी सरकार को गिराने की साज़िश रचने का आरोप लगाया था। तो पाकिस्तान में भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि अब वही इमरान ख़ान अमेरिकी सांसद के साथ खुशी-खुशी तसवीर क्यों खिंचवा रहे हैं?