जैश-ए-मुहम्मद प्रमुख मसूद अज़हर के छोटे भाई मौलाना अम्मार ने माना है कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने बालाकोट के नज़दीक ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में जैश का कैंप ध्वस्त किया था। उसने यह दावा एक ऑडियो टेप में किया है। मौलाना अम्मार का यह बयान पाकिस्तान सरकार के उस बयान के उलट है जिसमें वह किसी कैंप को निशाना बनाये जाने से इनकार करती है।
मसूद अज़हर के भाई ने माना, भारतीय हमले में जैश का कैंप ध्वस्त हुआ
- देश
- |
- 3 Mar, 2019
जैश-ए-मुहम्मद प्रमुख मसूद अज़हर के छोटे भाई मौलाना अम्मार ने माना है कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने बालाकोट के नज़दीक ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में जैश का कैंप ध्वस्त हुआ था।
